जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर शहर के नजदीक ग्राम गिरांग डीपाटोली में बीती रात घरेलू सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया, घरेलू सिलेंडर के अचानक ब्लास्ट हो जाने से पूरा मकान ही ढह गया, घटना में राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा फायर बिग्रेड एवं पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड टीम के साथ पुलिस की टीम पहुंची और स्थिति पर काबू पाया गया,
घटना के सम्बंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात 7 से साढ़े 7 बजे के दरमियान ग्राम गिरांग डिपाटोली में दोमनिका मिंज के घर मे किराया में रहने वाली खरसतिना खाली सिलेंडर बदल रही थी इसी दोरान गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया और आग लग गई जिसके बाद घर के बाहर भाग गए, तभी रसोई में सिलेंडर फट गया जिससे घर के परखच्चे उड़ गए ओर पूरा घर तहस नहस हो गया, धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, घटना की सूचना पर पुलिस एवं दमकल मौके पर पहुँची ओर जलते सिलेंडर सहित आग पर काबू पाया जा सका, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है।