The Prime News : जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है और अब ये आकंड़े डराने लगे है, लोगों की लापरवाही अब भारी पड़ती नजर आ रही है, इस सम्बंध में कोविड के जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ आर एस पैकरा ने बताया कि आंकड़ों के जिले में 1 दिन में 188 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें एंटीजन टेस्ट में 114 , RTPCR के 66 एवं ट्रु नाट 8 संक्रमितो मिले है इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 631 पहुंच गई है, वही जशपुर का पॉजिटिव रेट 45.19 पहुंच गया है, वही संक्रमितो के बढ़ते आंकड़ों को जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, हालांकि प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं जिले में अब तक कुल 27680 संक्रमितों की पहचान हुई है, वही 26817 लोग स्वास्थ्य भी हुए हैं।
