जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सोमवार को खाद और यूरिया की किल्लत से किसानों को हो रही समस्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत जिले में सफल आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक तैयारी कर रखी है। इसके तहत जिले में कांग्रेस के सबसे मजबूत किले पत्थलगांव में इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए जशपुर राजपरिवार के सदस्य यश प्रताप सिंह जूदेव उपस्थित रहेगें। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरूपाल सिंह भल्ला,शिवशंकर साय पैंकरा सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं जिला मुख्यालय जशपुर में पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव और बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय सहित अन्य वरिष्ठ नेता कमान सम्हालेगें। जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा के इस आंदोलन में खाद की किल्लत के अलावा अघोषित बिजली कटौती से किसानों को सिंचाईं में हो रही परेशानी,गन्ने की 350 रूपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान,रोकाछेका के तहत सड़क में भटक रहे निराश्रित मवेशियों के गोठान में रखने की व्यवस्था भी शामिल है।
