जशपुरनगर। द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। जिले के वरिष्ठ पत्रकार, कालेज रोड निवासी प्रेम प्रकाश शर्मा की माता एवं स्व सांवरमल शर्मा जी की धर्मपत्नी श्रीमती सीता देवी शर्मा का 90 वर्ष की आयु में रविवार देर रात इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय जशपुर में निधन हो गया। चार दिन पूर्व ही उन्हें तबियत बिगड़ने के बाद, किडनी में संक्रमण होने पर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ने के बाद, शनिवार को डायलिसिस किया गया था। लेकिन,उनकी स्थिति नहीं सुधर पाई। सोमवार को उनके निवास से दोपहर तकरीबन 11 बजे अंतिम यात्रा निकाली गई और बांकी नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम में प्रेम प्रकाश शर्मा ने मुखाग्नि दिया। दिवंगत श्रीमती सीता देवी शर्मा अपने पीछे बेटा बहु और अपने तीन पोतों को छोड़ कर गई है।
आप राजस्थान के शेखावाटी से जशपुर आयीं और यहां के संस्कृति मे रच बस गई आप का सामाजिक क्षेत्र व्यापक रहा जशपुर के राजपरिवार सै जशपुर के आम लोगों से आप का संबंध आत्मियता पूर्ण रहा आप शिर्फ़ प्रेम प्रकाश “बाबू” कि मां ही नहीं बहुतों कि मामी, मौसी भी थी और उन्हें भी अपने पुत्र कि तरह स्नेह किया, आप बहुत विराट व्यक्तिगत कि महिला रही। दिवंगत श्रीमती सीता देवी शर्मा की अंतिम यात्रा में जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार, सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। प्रेस क्लब जशपुर के पदाधिकारी व सदस्यों ने श्रीमती सीता देवी शर्मा के निधन पर शोक करते हुए,आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।