ताजा खबरें

पुलिस अधीक्षक ने किया जिले के आधा दर्जन से अधिक थाना,चौकी का आकस्मिक निरीक्षण,लंबित मामलों का अविलंब निराकरण करने के दिये सख्त निर्देश,साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ-सट्टा पर पूर्णतः रोक लगाने के निर्देश दिए,,,

⏺️ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा जिले के आधा दर्जन से अधिक थाना/चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,
⏺️ निरीक्षण दौरान लंबित मामलों की समीक्षा कर विवेचकों को हिदायत देकर अविलंब निकाल हेतु निर्देश दिया गया,
⏺️ निगरानी, गुंडा बदमाश एवं संदेहियों की लगातार चेकिंग कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए,
⏺️ विभिन्न मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ-सट्टा इत्यादि पर पूर्णतः रोक लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए,
⏺️ उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधि./कर्मचारियों को ईनाम प्रदाय कर प्रोत्साहित किया गया।

 

 

जशपुरनगर। पुलिस अधीक्षक श शशि मोहन सिंह  द्वारा जिले के थाना कुनकुरी, फरसाबहार, बागबहार, तुमला, पत्थलगांव, तपकरा एवं चौकी कोतबा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना का रोजनामचा, वीसीएनबी रजिस्टर, निगरानी बदमाश, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर, असल जरायम, पेंशनदारान, लायसेंस रजिस्टर इत्यादि की बारीकी से चेकिंग की गई, कई रजिस्टर संधारण में कमी पाए जाने पर समक्ष में हिदायत देकर अविलंब दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत वार्तालाप किया गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित टर्नआउट में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। चौकी प्रभारी कोतबा स.उ.नि. एन.पी. साहू को उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने पर इनाम दिया गया। अपराधों की रोकथाम और निराकरण की दिशा में तेजी से कार्य करने हेतु कहा गया। थाना चौकी में आने वाले फरियादियों की समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

थाना/चौकी क्षेत्र में विभिन्न मादक पदार्थ की तस्करी, गांजा, जुआ-सट्टा इत्यादि पर पूर्णतः रोक लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। कार्यवाही नहीं होने पर संबंधित एसडीओपी एवं थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। होटल/ढाबा में नियमित चेकिंग कर अवैध गतिविधियां पाई जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही किए जाने की निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम सरपंच, पंच एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों से मिलकर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु कहा गया। विस्तृत रूपरेखा तैयार कर पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराने कहा गया, ताकि वे भी कार्यक्रम में उपस्थित हो सके।
पुलिस अधीक्षक के भ्रमण दौरान एसडीओपी कुनकुरी  विनोद मंडावी, एसडीओपी पत्थलगांव हरीश पाटिल एवं थाने के अन्य अधि./कर्मचारी उपस्थित थे।
——00——

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal