ताजा खबरें

पुलिस अधीक्षक ने ली रक्षित केंद्र धमतरी में जनरल परेड की सलामी,जनरल परेड में जिले के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल,अच्छे टर्न-आऊट वाले जवानों को किया पुरस्कृत।

 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आज दिनांक 17.मार्च .2023 को रक्षित केन्द्र धमतरी में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री के.देव राजू नेतृत्व में परेड टीम द्वारा सलामी दी गई, ततपश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।

 

खराब टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारियों को चेतावनी दिया गया एवं अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारी को पुरस्कृत भी किया गया।

 

परेड में शामिल समस्त प्लाटूनों के ड्रील का निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये, परेड में उपस्थित समस्त जवानों से व्यक्तिगत वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया तथा अस्वस्थ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने हेतु समझाईस दी गई।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि अपने कर्तव्य के सही ढंग से निर्वहन के लिये स्वस्थ रहना अत्यंत ही आवश्यक है, जिसके लिये संयमित खान-पान एवं नियमित व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

परेड निरीक्षण पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र धमतरी में स्थित वाहन शाखा, लाईन ऑफिस, स्टोर शाखा, शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया गया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अर्डली रुम (ओ.आर.)के माध्यम से पुलिस जवानों के समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया।

 

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के.के.वाजपेयी, रक्षित निरीक्षक के.देवराजू, सूबेदार रेवती वर्मा एवं थाना प्रभारी एवं परेड में शामिल अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal