ताजा खबरें

पुलिस अधीक्षक ने ली विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक, संवेदनशील मतदान केंद्र की जानकारी,मतदान ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी, ईवीएम मशीन निगरानी सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए,,

Advertisements
Advertisements

 

जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक बैठक लेकर चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने संवेदन सील मतदान केन्द्र एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों की जानकारी लेने के संबंध में थाना प्रभारी को निर्देशित दिए

Advertisements

मतदान ड्यूटी में लगे अधि./ कर्म. मत पेटियों को सुरक्षित मतदान केन्द्र से लाकर जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा करायें जाने निर्देशित किया गया

मतदान की समाप्ति उपरान्त EVM मशीन को अपनी नजरों से ओझल न होने दे के संबंध में निर्देशित किया गया

आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को पालन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

मिटिंग में गंभीर अपराधों एवं महिला संबंधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने हेतु निर्देश दिया गया

जिले में अवैध शराब बिक्री, जुआ/सट्टा, आर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये

थाना/ चौकी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया

आदतन बदमाशों की जिला बदर की कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रतिवेदन अपराधिक विवरण सहित भेजने निर्देशित किया गया

अधिक से अधिक लंबित स्थायी / गिरफ्तारी वारंटो की तामीली हेतु निर्देशित किया गया

लाइसेंसी शस्त्र धारकों का शस्त्रों को चुनाव होने के पूर्व थाना/चौकी में सुरक्षार्थ जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया

दिनांक 21.09.2023 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर सभाकक्ष में अगामी विधान सभा 2023 के निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अपराध समीक्षा मिटिंग आहूत की गई, जिसमें मिटिंग के दौरान अधिकारियों को थाना / चौकी क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्रो के संबंध में जानकारी लेने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया, *मतदान ड्यूटी में लगें अधि / कर्म मत मेटियों को सुरक्षित मतदान केन्द्र से लाकर जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा करायें जाने निर्देशित किया गया, मतदान की समाप्ति उपरान्त EVM मशीन को अपनी नजरों से ओझल न होने दे के संबंध में निर्देशित किया* गया,

पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग के दौरान जिले के थाना/चौकी में लंबित अपराधो का समीक्षा किया गया जिसमे थाना/चौकी प्रभारियों को *गंभीर अपराधों एवं महिला संबधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार* कर प्रकरण का निकाल करने, जिले में *अवैध शराब बिक्री, जुआ / सट्टा, आर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक से अधिक कार्यवाही करने* आदतन बदमशों की जिला बदर कार्यवाही करने, अधिक से अधिक लंबित स्थायी / गिरफ्तारी वारंट तामिली करने तथा *लाइसेंसी शस्त्र धारकों का शस्त्रों को चुनाव होने के पूर्व थाना/चौकी में सुरक्षार्थ जमा कराने हेतु* निर्देशित किया गया

उपरोक्त मीटिंग में श्री अनिल सोनी अति. पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमती अर्चना झा अति पुलिस अधीक्षक (IUCAW), श्री शैलेन्द्र पाण्डेय अति पुलिस अधीक्षक, श्रीमती सविता दास उप पुलिस अधीक्षक अजाक, श्री संगम राम प्रक्षिशु उप पुलिस अधीक्षक, श्री प्रदीप कुमार जोशी रक्षित निरीक्षक एवम जिले से समस्त थाना/ चौकी प्रभारी तथा विवेचकगण उपस्थित रहें।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal