घर में बने झूले में खेल-खेल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, सूरजपुर जिले में घर में साड़ी से बने झूले में झूला झूल कर अटखेलियां कर रही थी. इसी दौरान मासूम के गले में साड़ी का फंदा पड़ गया. जिससे वो अचेत होकर गिर पड़ी. जिसके बाद परिजन बच्ची को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन. वहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
जानकरी के अनुसार, सूरजपुर जिले के ग्राम परशुरामपुर की 12 वर्षीय मासूम बच्ची घर में साड़ी से बने झूले में झूला झूल कर अटखेलियां कर रही थी. तभी बच्ची के गले में साड़ी का फंदा पड़ गया और वो अचेत होकर गिर पड़ी. परिजनों की नजर जैसे ही बच्ची पर पड़ी तो तुरंत उसे उपचार के लिए रामानुजनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से बच्ची को मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. मेडिकल कालेज पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है