चोरों ने कुछ इस तरह ट्रक को ही कर दिया पार, चोरों के हौसले बुलंद,

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। रंजीत शर्मा की रिपोर्ट।सीमेंट गोदाम के पास खड़े हुए ट्रक को अज्ञात आरोपियों ने पार कर दिया। मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के गड़ाकाटा गांव की है। जानकारी के मुताबिक इस गांव में स्थित अल्ट्रा टेक सीमेंट गोदाम के मैनेजर राजेश कुमार पात्रे को बताया कि ट्रक चालक मंगल शिवा राम ने बगीचा में सीमेंट खाली कर 31 जुलाई को ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 1105 को गोदाम के पास खड़ी कर,माँझीटोली अपने घर चला गया था। रविवार की सुबह तकरीबन 6 बजे प्रार्थी ने देखा तो गोदाम के सामने खड़ा हुआ ट्रक गायब था। इसकी सूचना प्रार्थी ने ट्रक चालक और पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि जिले में इन दिनों दो पहिया वाहनों के चोरी की लगातार घटनाएं हो रही है। बेख़ौफ़ हो चुके चोर,घर के आंगन और परछी से दो पहिया वाहन पार कर दे रहें है। गड़ाकटा की इस घटना के बाद,अब बड़े वाहनों की चोरी का सिलसिला शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। जिले में सक्रिय वाहन चोर गिरोह तक पहुँचना,पुलिस के लिए बड़ी चुनोती बनी हुई है।

Rashifal