जिला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यातायात जागरूकता कार्यक्रम, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में मुंगेली यातायात पुलिस ने 5 दिनों में 551 प्रकरणों में 95 हजार से अधिक का सम्मन शुल्क,

 

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा चलाया जा रहा है यातायात जागरुकता कार्यक्रम।

विभिन्न स्कूलों में जाकर दी जा रही है यातायात नियमो की जानकारी।

यातायात संकेतक,सिग्नल ,सड़क पर चलने के नियम, लाइसैंस, बीमा ,हेलमेट की उपयोगिता इत्यादि के संबंध में दी गई जानकारी

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भी की जा रही है मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही।

विगत 5 दिनों में कुल 551 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर ,95800 रुपए सम्मन शुल्क की गई वसूली ।

जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमो के प्रति जागरुक करने हेतु लगातार कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसके तहत यातायात शाखा द्वारा विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मे यातायात शाखा मुंगेली द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय मुंगेली में जाकर बच्चों को यातायात संकेतक, लाल , हरा, पीला सिग्नल की जानकारी ,दिशा ज्ञान, सड़क पर चलने के नियम ,तीन सवारी वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने , मोबाईल का उपयोग न करने, नाबालिगो को वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, लाईसेंस, बीमा एवं आवश्यक दस्तावेज सदैव अपने पास रखने संबंधी आवश्यक जानकारी देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

मुंगेली पुलिस जहां एक तरफ यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी कर रही है। इसी क्रम में जिले में विगत दिनों में कुल 551 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें राशि 95800/- रूपये की वसूली की गई है। जिसमें यातायात शाखा द्वारा 123 प्रकरणों में, थाना मुंगेली द्वारा 102 प्रकरणों, थाना लोरमी द्वारा 50 प्रकरणों, थाना पथरिया द्वारा 79 प्रकरणों, थाना जरहागांव द्वारा 57 प्रकरणों, थाना लालपुर द्वारा 38 प्रकरणों, थाना फास्टरपुर द्वारा 40 प्रकरणों, थाना सरगांव द्वारा 62 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

अपील: मुंगेली पुलिस सभी से अपील करती है कि यातायात नियमो के प्रति जागरूक बने एवम यातायात नियमों का पालन करें

Rashifal