शहर में यातायात व्यवस्था,यात्रियों की सुविधा,और पार्किंग सहित बसों के स्टॉपेज को लेकर ,यातायात प्रभारी,और प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने ली बस संचालकों, बस चालकों एवं बस एजेंटों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,

जशपुर 28 मई को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक बी०पी० राजभानु के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर  उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी जशपुर,रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन व प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नायब तहसीलदार  सुशील सेन की अध्यक्षता में रक्षित केंद्र जशपुर के सभागार में बस चालकों, एजेंट एवं ऑपरेटरों की मीटिंग ली गई, उक्त मीटिंग में बस स्टैंड में होने वाले अव्यवस्था, यात्रियों की सुविधा तथा निर्धारित स्थल पर बस की पार्किंग एवं जशपुर शहर से निकलने वाली एवम्ं जशपुर शहर में आने वाली बसों के दिए गए स्टॉपेज में ही यात्रियों को उतारने एवं बैठाने की हिदायत दी गई । जिससे कि शहर की यातयात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो सके एवं आम नागरिकों को यात्रा में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

 

Rashifal