ताजा खबरें

बाल कटवाने जा रहे दो भाईयों को ट्रक ने रौंदा। क्लास 9वीं के थे स्टूडेंट्स। घटना के बाद लोगों ने किया सड़क जाम।

 

रायपुर: बाइक से बाल कटवाने जाने रहे दो भाईयों की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों 9वीं कक्षा के छात्र थे। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बॉडी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, रास्ता खाली करवाया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।

 

 

जानकारी के अनुसार रमन पोर्ते (16 वर्ष) और कमलेश पोर्ते (16 वर्ष) अपने परिवार के साथ अंबिकापुर से लगे ग्राम सकालो के बंगालीपारा में रहते थे। कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले दोनों भाई आपस में चचेरे थे। गुरुवार को बाइक से दोनों बाल कटवाने के लिए सकालो बाजार जा रहे थे।

 

 

दोनों भाई अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर स्कूल के सामने पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलके-1753 के चालक ने उन्हें रौंद दिया। सिर कुचल जाने से दोनों भाईयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई और सबने मिलकर सड़क जाम कर दिया। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची गांधीनगर थाना की पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। और दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस ने आरोपी मिनी ट्रक चालक को घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर जाकर गिरफ्तार कर लिया।

Rashifal