
अम्बिकापुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कम समय मे अधिक ब्याज का लालच देकर एक चिटफंड कम्पनी ने लोगो से लाखों रुपए की उगाही की और जब ब्याज समेत रकम वापस करने का समय आया तो दफ्तर में ताला लटका कर पूरी कम्पनी रातोरात गायब हो गई। मामले में कम्पनी के अभिकर्ताओ की शिकायत पर अम्बिकापुर जिले के देहात थाने चिटफंड कंपनी के 5 पदाधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि वर्ष 2010 में एवीएम कम्पनी के संचालक ने मोटा कमीशन देकर कम्पनी के निवेशकों से रुपए वसूली करने के लिए एजेंट नियुक्त किए थे। इनमें से एक एजेंट चैन साय रजवाड़े की रिपोर्ट पर सरगुजा पुलिस ने इस कम्पनी के राजेश्वर प्रसाद द्विवेदी,अनिल कुमार साहू,महेंद्र कुमार साहू,आशुतोष द्विवेदी और लथलु राम साहू के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि विधान सभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने मुख्य मुद्दा बनाया था। स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में तैयार किए गए जनघोषणा पत्र में चिटफंड कंपनियों के चल अचल सम्पति नीलाम कर निवेशकों को डूबी हुई रकम वापसी का वायदा किया गया था। लेकिन वायदे पर अमल की सुस्त रफ्तार से चिटफंड कंपनी के धोखाधड़ी का शिकार हुए निवेशकों की तकलीफे कम नहीं हो रही हैं,वही कमीशन एजेंट के रूप में काम करने वाले बेरोजगार भी दो पाटों के बीच पीस रहे हैं।
