रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के साथ लगातार दो-तीन दिन तक बारिश हुई। इससे लोगों को तेज गर्मी से राहत तो मिली लेकिन इसके बाद फिर से मौसम साफ हो गया और गर्मी शुरू हो गई। पिछले कई दिनों से लोग तेज गर्मी और उमस से परेशान है। लेकिन अब फिर से छत्तीसगढ़ में राहत भरी और झमाझम बारिश होने वाली है। रायपुर मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के जशपुर, सरगुजा कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिलों में 4 जुलाई से 5 जुलाई सुबह 8ः30 बजे तक भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
