दुर्ग से चलने वाली ये ट्रेनें नहीं आएंगी बिलासपुर स्टेशन, उसलापुर होकर चलेगी सभी ट्रेनें।

 

दुर्ग से बिलासपुर होकर जाने वाली कई ट्रेनां का रूट बदल दिया गया है। अब दुर्ग से बिलासपुर होकर जाने वाली कटनी रूट पर चलने वाली सारनाथ, अमरकंटक, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल से बिलासपुर स्टेशन नहीं आएगी। रेलवे बोर्ड ने इन गाड़ियों को रायपुर से दाधापारा बाइपास केबिन होते हुए सीधे उसलापुर से चलाने का फैसला लिया है।

 

उसलापुर स्टेशन को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है। रेल यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को 24 अप्रैल से उसलापुर स्टेशन में ठहराव देने का फैसला लिया गया है।

 

ये ट्रेनें नहीं आएंगी बिलासपुर स्टेशन।

छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब बिलासपुर स्टेशन नहीं आएगी। यह ट्रेनें रायपुर से दाधापारा, बाईपास केबिन होते हुए उसलापुर की ओर चली जाएगी।

Rashifal