ताजा खबरें

चोरों के हौसले बुलंद: पांच दुकानों में की चोरी, CCTV में कैद हुई घटना।

देश की राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है। चोरों ने बीती रात एक साथ 5 दुकानों में की चोरी, इसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। Video में तीन लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस के मुताबिक इलाके में पांच दुकानों में चोरी हुई है. सीसीटीवी फूटेज में दो लड़कों को एक दुकान का ताला तोड़ते हुए और उसमें घुसते हुए देखा जा सकता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 जून को दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके के तेलियान मार्केट में एक दुकान में चोरी करते तीन लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस के मुताबिक इलाके में पांच दुकानों में चोरी हुई है. सीसीटीवी फूटेज में दो लड़कों को एक दुकान का ताला तोड़ते हुए और उसमें घुसते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में एक लड़के को गली में इधर-उधर पहरेदारी करते हुए भी देखा जा सकता है. गली से एक बाइक गुजरती हिया इस दौरान दोनों दरवाजे के पीछे छिप जाते हैं. चोरी की यह पूरी वारदात वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal