जिले के महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की निगरानी करेगा तीसरी आंख,क्राइम समीक्षा बैठक में एसपी विजय अग्रवाल ने दिए निर्देश

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। अपराधियों और आपराधिक गतिविधियों की निगाहबीनी के के लिए अब जशपुर पुलिस तीसरी आंख याने सीसीटीवी कैमरे के प्रयोग को लेकर सक्रिय होती नजर आ रही है। मंगलवार को आयोजित क्राइम मिटिंग में एसपी विजय अग्रवाल ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान,पेट्रोल पंप में व्यापारियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया है। बैठक में एसपी ने लंबित मर्ग ​की थाना व चौकी वार समीक्षा करने के साथ ही गश्त, पेट्रोलिंग के लिये फिक्स पाईंट निर्धारित कर कर्मचारियों को वायरलेस सेट एवं गश्त रजिस्टर देकर जवाबदारी तय करने,जप्त पड़े हुए वाहनों की सूची बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साईबर फ्रॉड से संबंधित मामलों में साईबर सेल को आवश्यक जानकारी समय पर उपलब्ध कराने, महिला संबंधी अपराधों में त्वारित कार्रवाई करने की हिदायत भी उन्होनें दिया है। बैठक में एसपी ने पत्थलगांव क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का उजागर करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 16 बाइक जब्त किए जाने एवं  दोकड़ा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पत्थलगांव  योगेश कुमार देवांगन, एसडीओपी कुनकुरी  मनीष कुंवर एवं थाना पत्थलगांव एवं चौकी दोकड़ा के पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पत्थलगांव एवं बगीचा  योगेश कुमार देवांगन, एसडीओपी जशपुर  राजेन्द्र सिंह परिहार, एसडीओपी कुनकुरी  मनीष कुंवर, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Rashifal