इस हफ्ते पांच दिन रहेंगे बैंक बंद, फुर्ती से निपटा लें अपना जरुरी काम।

 

रायपुर: इस हफ्ते पूरे पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। देश के अलग- अलग राज्यों में त्योहार पड़ने वाले है। जिसके चलतेइस हफ्ते 5 दिन छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आप अपना कोई जरूरी काम बचा है। तो उसे तुरंत निपटा लें, नहीं तो आपका काम अटक सकता है।

 

बता दें, इन पांच दिनों में एक रविवार पड़ रहा है, जबकि चार दिन क्षेत्रिय उत्सव और त्योहार के कारण बैंक रहेंगे। इन त्योहारों में खर्ची पूजा और ईद जैसे कई प्रमुख उत्सव शामिल हैं।

 

किस-किस दिन रहेगा अवकाश

26 जून को त्रिपुरा में सभी बैंक खर्ची पूजा के कारण बंद रहेंगे। खर्ची पूजा त्रिपुरा में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है।

28 जून को केरल, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर के बैंक ईद उल-अजहा के कारण बंद रहेंगे।

29 जून को भी ईद उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

30 जून को मिजोरम और ओडिशा में ईद उल अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

2 जुलाई को बैंक रविवार को बंद रहेंगे।

Rashifal