श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

SHARE:

 

 

कांसाबेल।श्री रामनवमी पर्व पर यहां के गरियादोहर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,रविवार को यहां के बजरंग बली मंदिर में पूजा अर्चना में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई,तथा अधिवास कार्यक्रम सम्पन्न की गई,इससे पहले बजरंग बली मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए झंडा मिलन किया गया,उसके पश्चात मंदिर प्रांगण से मैनी नदी तट तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।सोमवार को प्रातः 7 बजे से अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें प्रदेश सहित ओडिशा झारखंड के अखंड कीर्तन मंडली शामिल होकर भक्तिमय वातावरण में शमां बांधेंगे।इस कार्यक्रम में अनेक वेशभूषा में शामिल होकर नृत्य प्रस्तुत करते हुए अखंड कीर्तन करेंगे।मंगलवार के सुबह पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, जिसमें दही हंडी फोड़,नगर भ्रमण कर एक साथ महिला पुरुष महाप्रसाद सेवन करेंगे।

प्रदेश सहित ओडिशा झारखंड राज्य के कीर्तन मंडली होंगे शामिल

 

यहां के बजरंग बली मंदिर प्रांगण में रामनवमी पर्व पर अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन की धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें ओडिशा,झारखंड सहित प्रदेश के आधा दर्जन अखंड मंडली इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर हरे कृष्ण हरे राम का नाम जाप करेंगे।जिसको लेकर यहां के समाज के लोगों द्वारा मंदिर प्रांगण को साफ सफाई के साथ मंडप को भव्य रूप देकर सजाया गया है।समाज के लोगों ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया की रामनवमी पर्व के दिन 6 अप्रैल शाम 4 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल होंगे,तथा अधिवास रखी गई। 7 अप्रैल प्रातः 7 बजे से हरे कृष्ण हरे राम का नाम उच्चारण प्रारंभ किया जाएगा।इस दौरान अनेक मंडली द्वारा अखंड कीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी।8 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं नगर भ्रमण के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया जाएगा।इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होने के लिए आयोजन समिति द्वारा लोगों को आमंत्रित किया गया है।

 

सामुदायिक भवन निर्माण का हुआ भूमिपूजन

ग्राम गरियादोहर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक गोमती साय ने अपने विधायक निधि से मंदिर प्रांगण में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,डीडीसी हीरामति पैंकरा, सरिता भगत जनपद अध्यक्ष,प्रमोद गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष,भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष,रवि यादव मंडल अध्यक्ष,सरोज यादव बीडीसी,दिनेश प्रसाद पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,