ताजा खबरें

बलौदाबाजार में अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब जब्त

 

बलौदाबाजार भाटापारा के सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 192 पाव देशी मसाला शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 21,120 रुपये है, एक बिना नंबर की स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।


गिरफ्तार आरोपी:
आशीष कुर्रे (20 वर्ष): दशरमा रोड बलौदाबाजार का रहने वाला आशीष इस गिरोह का सरगना माना जा रहा है।

नारायण सोनवानी उर्फ बाबू उर्फ रॉकी (19 वर्ष): इंदिरा कॉलोनी अटल आवास बलौदाबाजार का रहने वाला नारायण, आशीष की मदद करता था।

उमेश निर्मलकर उर्फ छोटू (20 वर्ष): ग्राम शुक्लाभाटा का रहने वाला उमेश भी इस गिरोह का सदस्य था।
पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी मिलकर अवैध रूप से शराब का कारोबार करते थे।
जब्त सामान:

192 पाव देशी मसाला शराब: यह शराब बड़ी मात्रा में थी और इसे क्षेत्र में बेचा जाना था।

एक बिना नंबर की स्कूटी: इस स्कूटी का उपयोग शराब की तस्करी के लिए किया जाता था।

दो मोबाइल फोन: इन मोबाइल फोन का उपयोग शराब के कारोबार से जुड़े लोगों से संपर्क करने के लिए किया जाता था।
पुलिस ने बताया कि यह शराब बलोदाबाजार के आसपास के क्षेत्रों में बेची जाती थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह शराब कहाँ से आई थी और इसे कहाँ ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में और लोगों को गिरफ्तार करने की संभावना से इनकार नहीं किया है।

सिटी कोतवाली के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अवैध शराब से दूर रहें और इसकी खबर पुलिस को दें।

यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर एक बड़ा झटका है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है।

Rashifal