रायपुर: जगदलपुर में गुरुवार एक बड़ा हादसा हो गया। दोपहर तालाब नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सभी अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए थे। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बच्चे जब नहाने के लिए तालाब में उतरे तो कुछ बच्चे गहरे पानी में चले गए। उन्हें डूबता देख बाकी बच्चे डर से गांव की ओर भागे और परिजनों सहित ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। परिजनों सहित गांव वाले पहुंचे तब तक बच्चे डूब चुके थे। परिजनों ने डूबे हुए बच्चों को तालाब से निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस के साथ कलेक्टर चंदन कुमार और अन्य अफसर पहुंचे।
डूबने से इनकी बच्चों की मौत
बच्चों के साथ वापस तालाब आए परिजनों ने तालाब से तीन बच्चों को बाहर निकाला। इनमें आठ साल का प्रियांशु, नौ साल का प्रमोद और 10 साल का विक्की शामिल है। परिजन बच्चों को नगरनार स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों में अस्पताल में समय से सुविधा नहीं मिलने को लेकर हंगामा भी किया।