पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के दिशा-निर्देशन में थाना बोरतलाव क्षेत्र के जंगल एवं सुदूर अंचल के ग्रामीणों से मधुर संबंध रखने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना बोरतलाव के खेल मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट खेल का आयोजन दिनांक 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक कराया गया। इस खेल के आयोजन में लखन पाटले एडि० एस.पी. राजनांदगांव, प्रभात पटेल एसडीओपी डोंगरगढ़, के मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
इस आयोजन में थाना क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों की टीमों के अलावा पुलिस लाईन राजनांदगांव, डीआरजी राजनांदगांव, आईटीबीपी बोरतलाव, थाना बोरतलाव की पुलिस टीम ने भाग लिया व खेल भावना का परिचय देते हुए, अच्छे खेल का प्रदर्शन किया गया।
वहीं फायनल मैच पुलिस लाईन राजनांदगांव एवं ग्राम बरनाराकला की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बरनाराकला की टीम विजेयता रही एवं उप विजयेता पुलिस लाईन राजनांदगांव की टीम रही, वहीं तृतीय स्थान पर पिपरखार कला की टीम को गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये टीमों को सील्ड एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
फायनल के इस रोमांचक मैच को देखने आसपास के ग्रामीणजन खेल प्रेमियों की काफी भीड़ रही। वहीं ग्राम बरनाराकला के सरपंच लीलार ध्रुव, ग्राम अंडी के प्रशांत कोडापे, डीआरजी प्रभारी उप निरीक्षक ओंकारधर दीवान, उप निरी0 पिल्लुराम मंडावी थाना स्टाफ, आईटीबीपी के जवान, सीएएफ के जवानों का पूरे खेल को सम्पन्न कराने में विशेष योगदान रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सुदूर अंचल के ग्रामों से आये हुए टीमों को प्रेक्टिस करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल ठाकुर की ओर से क्रिकेट फिट उपलब्ध कराया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव द्वारा जानकारी दी गई कि थाना क्षेत्र के ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच अच्छे संबंध बनाने के लिये पुलिस हमेशा प्रयासरत रही है, वहीं समय-समय पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में चलित थाना, जन चौपाल लगाकर ग्राम भ्रमण कर आम जनता से जुड़ने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करती रही है। भविष्य में भी ऐसे खेल एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु पुलिस प्रयासरत रहेगी।
