ताजा खबरें

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से एक ही दिन मे 9540 केस का किया गया निराकरण,

 

मुंगेली / इस वर्ष का पहला नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार सिन्हा के अध्यक्षता व मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें एक ही दिन में 9540 प्रकरणों का निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत हेतु जिले में जिला न्यायालय हेतु कुल 04 व तालुका लोरमी हेतु 01 खंडपीठ व राजस्व न्यायालय के लिये 08 खंडपीठ का गठन किया गया था, जिसमें जिला न्यायालय मुंगेली तालुका लोरमी में कुल 802 प्रकरण निराकृत किए गए व जिसमें एवार्ड राशि कुल 9515744 रहा। राजस्व न्यायालय में कुल 8736 प्रकरण निराकृत हुए।
जिला न्यायालय मुंगेली में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एन.आई.ए. के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण, धारा 125 दं.प्र. सं. तथा मेट्रोमोनियल डिस्पूट के अलावा जलकर, संपत्तिकर, राजस्व संबंधी प्रकरण, ट्रैफिक चालन, भाडा नियंत्रण, आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक, संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर इस लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने बताया कि आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई 2023 को होगा।

क्रमांक//

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal