नेशनल लोक अदालत के माध्यम से एक ही दिन मे 9540 केस का किया गया निराकरण,

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

 

मुंगेली / इस वर्ष का पहला नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार सिन्हा के अध्यक्षता व मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें एक ही दिन में 9540 प्रकरणों का निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत हेतु जिले में जिला न्यायालय हेतु कुल 04 व तालुका लोरमी हेतु 01 खंडपीठ व राजस्व न्यायालय के लिये 08 खंडपीठ का गठन किया गया था, जिसमें जिला न्यायालय मुंगेली तालुका लोरमी में कुल 802 प्रकरण निराकृत किए गए व जिसमें एवार्ड राशि कुल 9515744 रहा। राजस्व न्यायालय में कुल 8736 प्रकरण निराकृत हुए।
जिला न्यायालय मुंगेली में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एन.आई.ए. के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण, धारा 125 दं.प्र. सं. तथा मेट्रोमोनियल डिस्पूट के अलावा जलकर, संपत्तिकर, राजस्व संबंधी प्रकरण, ट्रैफिक चालन, भाडा नियंत्रण, आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक, संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर इस लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने बताया कि आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई 2023 को होगा।

क्रमांक//

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,