जशपुर नगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। मोहित शर्मा की रिपोर्ट। शहर में बेतरतीब यातायात और अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी विजय अग्रवाल सोमवार को शहर का निरीक्षण किया। एसपी ने मुख्य सड़क मार्ग श्रीबालाजी मंदिर , एसबीआई बैंक , महाराजा चौक बस स्टैंड सब्जी मार्केट का जायजा लिया। इस दौरान एसपी के साथ एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, यातायात प्रभारी सौरभ चंद्रकार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी जशपुर बसंत बुनकर द्वारा पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था , पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन किया गया । मार्ग में यत्र – तत्र खड़े वाहनों को व्यवस्थित रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
सड़क में सफेद पीली पट्टी लगाने चिन्हित किया गया । इसी प्रकार पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया । जहां – जहां आवश्यकता है वहां स्टापर , स्पीड ब्रेकर संकेत चिन्हों का उपयोग किये जाने निर्देशित किया गया , साथ ही सड़क किनारे बिगड़े खड़े वाहनों को हटाने , मवेशी एकत्र होते हैं उनको हटाने के निर्देश दिए
