ताजा खबरें

आज 71 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार का अधिकार एमटीएस से अस्सिटेंट प्रोफेसर तक शामिल हैं पद।

Advertisements
Advertisements

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी, 13 अप्रैल, 2023 को सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। ये रोजगार मेला, रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

Advertisements

 

इन पदों पर होगी नियुक्ति

देशभर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक सह टिकट लिपिक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टोनोग्राफर, कनिष्ठ लेखापाल, डाक सहायक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स सहायक, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, नर्स, परिवीक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस और अन्य जैसे पदों पर कार्य करने के लिए शामिल किया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता

ये रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अच्छा कदम है। नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।

 

 

 

साल के अंत तक 10 लाख भर्ती का लक्ष्य

विदित है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को रोजगार मेला की शुरुआत की। इसके तहत विभिन्न सरकारी एजेंसियां जैसे कि SSC, UPSC, Railway इत्यादि में समयबद्ध तरीके से भर्तियों को पूरा करती है। वहीं, पीएम मोदी ने बीते दिनों जानकारी साझा करते हुए कहा था कि 2023 के आखिर तक 10 लाख भर्तियां की जाएंगी। पीएम मोदी ने निर्देश दिया था कि सरकार साल 2023 के मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्तियां करे।’

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal