जशपुर शुक्रवार को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा, रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग के आदेशानुसार ,पुलिस अधीक्षक जशपुर *श्री बी आर राजभानु के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक*श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व यातायात पुलिस जशपुर द्वारा विशेष अभियान चला कर एन एच 43 मे सर्विस लेन के अंदर खड़ी वाहनों के चालकों को सफेद पट्टी के बाहर वाहन पार्क करने हेतु समझाईस दी गयी। जिससे की हाइवे पर यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। एवं दो पहिया वाहनों हेतु सुगम यातयात व्यवस्था बनाई जा सके, साथ ही भविष्य में निर्धारित स्थान से बाहर वाहन पार्क पाए जाने पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आई पी सी की धारा 283 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
यातायात पुलिस का उद्देश्य इस प्रकार के अभियान चला कर आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, जिससे कि दुघर्टनाओं में कमी लायी जा सके।