मुंगेली पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजन के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके तहत जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु कार्ययोजना तैयार कर औपचारिक शुभारंभ 11 जनवरी को बी.आर.साव स्कूल ग्राउण्ड में हेलमेट बाईक रेली के साथ किया गया।
इसी प्रकार सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस 12 जनवरी को पड़ाव चैक में नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने के संबंध में समझाईस दी गई, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 130-ए बिलासपुर-पंडरिया रोड में यातायात नियमों का पालन करने वाले, हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालें चालकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
तृतीय दिवस 13 जनवरी को बी.आर.साव स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर एवं आत्मानंद स्कूल में जाकर बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें सड़क पर चलने के नियम, यातायात संकेतक, हेलमेट एवं सीटबेल्ट की उपयोगिता, नाबालिगों को वाहन न चलाना, शराब पीकर वाहन न चलाना एवं लाईसेस तथा अनिवार्य दस्तावेज सदैव अपने साथ रखने संबंधी जानकारी दी गई, साथ ही बच्चों के लिये रंगोली, चित्रकला, निबंध, यातायात स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
14 जनवरी को यातायात कार्यालय मुंगेली में आॅटो एवं बस चालकों को वर्दी तथा नेमप्लेट लगाने की समझाईस दी गई, साथ ही चालकों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 70 चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया।
15 जनवरी को स्काउट गाईड के बच्चो को यातायात पुलिस के साथ मुख्य चैक एवं मार्गों में ड्यूटी कराया गया। हेलमेट एवं सीटबेल्ट धारण कर वालन चलाने वाले चालकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया, लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं गलत साईड वाहन चलाने वालों को समझाईस दी गई।
16 जनवरी को बी.आर. साव स्कूल के बच्चों के साथ यातायात पुलिस द्वारा मुंगेली शहर में यातायात श्लोगन एवं बैनर-पोस्टर के साथ रेली निकालकर यातायात नियमों के प्रति जागरूकर किया गया, साथ ही आत्मानंद स्कूल में जाकर बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त पंडरिया रोड में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए 15 नग हेलमेट का वितरण किया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस 17 जनवरी को बी.आर.साव स्कूल ग्राउण्ड में समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली, चित्रकला, निबंध, यातायात स्लोगन के प्रतिभागियों को तथा स्काउट गाईट के बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाकर स्कूली बच्चों को चाॅकलेट, बिस्कीट का वितरण कर समारोह का समापन किया गया।