गोगांव रेलवे अंडर ब्रिज से आवागमन शुरू।

 

रायपुर: राज्य सरकार ने रायपुर शहरवासियों को बड़ी सौगात दी है। आज से रायपुर के गोगांव रेलवे अंडर ब्रिज से आवागमन शुरू हो गया है।

 

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज इस ब्रिज का लोकार्पण किया। क्षेत्र की 3 लाख से अधिक की आबादी को इससे लाभ मिलेगा। 407 मीटर लंबा आरयूबी का निर्माण 15.73 करोड़ रूपए की लागत से हुआ है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal