Traffic system : जशपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर नो पार्किंग एवं पार्किंग जोन का बोर्ड लगाया गया,जशपुर पुलिस ने की आम नागरिकों से अपील कहा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

Traffic system : जशपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर नो पार्किंग एवं पार्किंग जोन का बोर्ड लगाया गया,जशपुर पुलिस ने की आम नागरिकों से अपील कहा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

जशपुर शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर नो पार्किंग एवं पार्किंग जोन का बोर्ड लगाया गया है साथ ही आम लोगों से पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस ने अपील भी की है

यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी जशपुर एवं यातायात शाखा प्रभारी के द्वारा सुविधा लॉज जशपुर के सामने अस्थाई ऑटो पार्किंग एवं बजरंग होटल के सामने, उत्कल रेस्टोरेंट चौक के आगे अस्थाई पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है।

कलेक्टोरेट के सामने, बाल उद्यान जशपुर, बालाजी मंदिर के सामने, अस्पताल तिराहा, स्वीट्स पैलेस के सामने, बीजेपी कार्यालय के पास, पुस्तक सदन, महाराजा चौक के पास बालाजी मंदिर, उत्कल रेस्टोरेंट के पास, कृपा पान भंडार के पास नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है। काली मंदिर के सामने एवं बालाजी मंदिर के सामने वाहन पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है, साथ ही जशपुर शहर में रोड किनारे मार्किंग की गई सफेद पट्टी को दुबारा रीमार्किंग कराने एवं मुख्य स्थानों पर गतिसीमा का बोर्ड लगाया जा रहा है।

Rashifal