राज्य के प्रशासनिक फेरबदल 3 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के तहत 3 अफसरों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
इनके हुए तबादले
22 नवंबर को जारी वे सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के तहत स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर का तबादला आईसीडीएस के निदेशक के तौर पर किया गया है।
इसके अलावा बैजनाथ यादव बिहार सहयोग समिति के निबंधक को अब ग्रामीण कार्य विभाग का विशेष सचिव अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वन और जलवायु परिवर्तन विभाग विशेष सचिव ओमप्रकाश यादव को BBOSE का मुख्य कार्यपालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
