ताजा खबरें

बिना मास्क के बस में यात्रा कर रहें हैं मुसाफिर,यातायात पुलिस की जांच अभियान से उजागर होने लगी लापरवाही,कागजों में सिमटा हुआ है कोविड प्रोटोकाल,दो सौ से अधिक जान गंवाने के बाद भी जिलेवासी नहीं हुए सचेत—

Advertisements
Advertisements

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। देश भर में कोरोना की तीसरी लहर के मंडराते खतरे के बावजूद लोग किस कदर लापरवाही कर रहें हैं,इसका नजारा शनिवार को शहर के आदर्श बस स्टेण्ड में देखने को मिला। यहां एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी उन्नेजा खातून अंसारी और एसडीओपी आरएस परिहार के मार्गदर्शन में यात्री बसों में सघन जांच अभियान चलाया।

Advertisements

इस दौरान बसों में सवार अधिकांश यात्रियों के मुंह से मास्क नदारद पाएं गए। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे यातायात प्रभारी एसआई सौरभ चंद्राकर ने यात्रियो और बस के संचालक व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की समझाईश देते हुए,यात्रियों को निश्शुल्क मास्क वितरीत किया।

 

यात्री बसों के बाद यातायात पुलिस की टीम ने लगातार दूसरे दिन भी बिना मास्क के घर से बाहर निकले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई में यातायात नियमों को दरकिनार करके सड़क में फर्राटें भर रहे वाहन चालक भी आए। यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर ने बताया कि पूरी कार्रवाई के दौरान 200 नग मास्क वितरीत कर,36 सौ रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है।

 

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal