ताजा खबरें

बिना मास्क के बस में यात्रा कर रहें हैं मुसाफिर,यातायात पुलिस की जांच अभियान से उजागर होने लगी लापरवाही,कागजों में सिमटा हुआ है कोविड प्रोटोकाल,दो सौ से अधिक जान गंवाने के बाद भी जिलेवासी नहीं हुए सचेत—

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। देश भर में कोरोना की तीसरी लहर के मंडराते खतरे के बावजूद लोग किस कदर लापरवाही कर रहें हैं,इसका नजारा शनिवार को शहर के आदर्श बस स्टेण्ड में देखने को मिला। यहां एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी उन्नेजा खातून अंसारी और एसडीओपी आरएस परिहार के मार्गदर्शन में यात्री बसों में सघन जांच अभियान चलाया।

इस दौरान बसों में सवार अधिकांश यात्रियों के मुंह से मास्क नदारद पाएं गए। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे यातायात प्रभारी एसआई सौरभ चंद्राकर ने यात्रियो और बस के संचालक व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की समझाईश देते हुए,यात्रियों को निश्शुल्क मास्क वितरीत किया।

 

यात्री बसों के बाद यातायात पुलिस की टीम ने लगातार दूसरे दिन भी बिना मास्क के घर से बाहर निकले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई में यातायात नियमों को दरकिनार करके सड़क में फर्राटें भर रहे वाहन चालक भी आए। यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर ने बताया कि पूरी कार्रवाई के दौरान 200 नग मास्क वितरीत कर,36 सौ रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है।

 

Rashifal