ताजा खबरें

Trust campaign : विश्वास अभियान के तहत विश्वास की चौपाल का हो रहा जिले भर में आयोजन, अब तक 167 ग्राम रक्षा समिति का हुआ गठन,चलित थाना के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर पुलिस द्वारा विश्वास अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का जिले भर में आयोजन किया जा रहा है ताकि पुलिस और आम नागरिकों के बीच मधुर संबंध स्थापित किया इसके साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला उत्पीड़न एवं अपराधों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है, और अब इसका प्रतिसाध भी मिलने लगा है,

https://theprimenews24.com/video-children-enjoying-the-summer-camp-children-getting-trained-in-the-camp-the-spirit-of-creative-activity-coming-in-the-children-indoor-outdoor-games-creating-confidence-in-the-children/

तात्कालीन पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा शुरू किए गए विश्वास अभियान को नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने भी आगे बढ़ाया है, इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए विश्वास अभियान के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा विश्वास अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य पुलिस और आमजन के मध्य पारस्पिरिक सहयोग तथा सामंजस्य स्थापित करने हेतु लगातार विश्वास की चौपाल लगाई जा रही है, जिसमे चलित थाना विभिन्न ग्रामों में लगाकर आमजन को नियमों, कानून के संबंध में जागरूक किया जा रहा है,

https://theprimenews24.com/big-breaking-jashpur-child-marriage-was-happening-here-then-the-joint-team-of-police-and-womens-child-development-department-reached-stopped-child-marriage-read/

उन्होंने बताया कि गगाँव से घटना एवं किसी भी तरह की सूचना प्राप्ति एव ग्रामों में पुलिस के कार्यों से आमजन का सहयोग प्राप्त करने तथा अपराधों की रोकथाम हेतु ग्राम रक्षा समिति का गठन एवं पुनर्गठन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में अब तक कुल 167 ग्रामो में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जा चुका है।

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-police-action-against-alcoholics-33-accused-arrested-for-drinking-alcohol-at-public-place/

उन्होंने बताया कि ग्राम रक्षा समिति अपराध रोकथाम एवम पुलिस को सूचना प्रदान करने हेतु महत्पूर्ण माध्यम है। प्रथम चरण में जिले के विभिन्न थाना चौकी के ऐसे ग्राम जो दूसरे राज्य झारखंड एवं उड़ीसा से लगे तथा दूसरे जिलों के सीमा से लगे है उनमें ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जा रहा है।

https://theprimenews24.com/education-lottery-for-admission-in-class-i-in-swami-atmanand-english-medium-school-on-9th-may-application-form-for-increased-seats-in-class-2nd-to-12th-available-from-9th-may/

द्वितीय चरण में झगड़ालू ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है एवं तृतीय चरण में शेष ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जाएगा, उन्होंने बताया कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस द्वारा आईकार्ड भी प्रदान भी किया गया है एवं उनका व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया जा रहा है जिससे त्वरित रूप से सूचना प्राप्त किया जा सके एवं कार्यवाही की जा सके,

 

Rashifal