जांजगीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी उमेश बांदे ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.02.23 के रात्रि 08 चैंपियन सेरामिक्स कोरबा रोड चांपा के प्रोडक्सन क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति चोरी करने के लिये घुसे थे जो प्रोडक्सन क्षेत्र में रखे लोहे के टुकड़े एवं लोहे के एंगल को चोरी कर ले जा रहे थे जिसे फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों द्वारा चिल्लाने पर आरोपीगण उक्त सामानों को छोड़कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 171/23 धारा 379,511,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी ओमप्रकाश कंवर उम्र 21 वर्ष निवासी हाई स्कूल के पीछे सिवनी, दौलत राम यादव उम्र 50 वर्ष निवासी बरपाली चौक चांपा को दिनांक 03.03.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में चांपा पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।