अम्बिकापुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बाइक से गांजा की तस्करी कर उत्तरप्रदेश ले जाने की कोशिश करते हुए सूरजपुर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित जशपुर जिले के निवासी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी की एक बाइक में सवार दो सन्दिग्ध काले रंग के बैग में गांजा रख कर,खपाने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तस्करों को पकडने के लिए चंदरपुर ढूढरा बाईपास के पास घेराबंदी की थी। कुछ ही देर में एक बाइक में आ रहे दो लोगो को रोका। पूछने पर आरोपितों ने कोरिया जिले के पाटन जाने की बात बताई। तलाशी लिए जाने पर काले रंग के बैग में भरा हुआ प्लास्टिक का 6 पैकेट बरामद किया गया। इस पैकेट की जांच किए जाने पर पैकेट में गांजा भरे होने की पुष्टि हुई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित गंगाधर यादवपिता सुमाधर यादव निवासी उपरघिचा,तह कांसाबेल,जिला जशपुर और भगवानों यादव पिता तपेश्वर यादव 37,निवासी पान बहार,तह फरसा बहार,जिला जशपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर,न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया है।