ताजा खबरें

पहाड़ी कोरवा के दो महिलाओं का सुरक्षित संस्थागत प्रसव हुआ,प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता का दिख रहा असर

जशपुर जिले की पहाड़ी कोरवा जनजाति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इन पहाड़ी कोरवा जनजाति को बेहतर शिक्षा और चिकित्सा के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही । बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु कोरवा परिवार को संस्थागत सुरक्षित प्रसव के लिए लगातार जागरूक किया गया । जिसका अब बेहतर परिणाम दिख रहा है। इसी कड़ी में बगीचा विकासखंड के ग्राम सूयालता भड़िया के दो पहाड़ी कोरवा परिवार में संस्थागत सुरक्षित प्रसव हुआ है। इस प्रसव के पश्चात जब दोनों परिवार ग्राम सूयालता भड़िया पहुंचे तो उनका लोगों ने उत्साह से तालियों के साथ स्वागत किया । यहां बसाहट ग्राम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 64 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें बीपी, शुगर एवं अन्य बीमारियों की पुष्टि होने पर दवाई दी गई। गर्भ पंजीयन, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण सर्पदंश पर तत्काल अस्पताल आने की सलाह दी गई ।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal