Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

कार को फूंककर परिवार स​हित रची हत्या की झूठी साजिश।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

कांकेर: कार को आग के हवाले कर, परिवार सहित 13 दिनों तक गुमशुदा रहकर पुलिस के साथ आंख मिचौली खेलने वाले समीर सिकदार की पूरी कहानी अब सामने आ चुकी है। अपनी मां को अंधेरे में रखकर उसे रोते—बिलखते छोड़कर उसका बेटा अपनी और पूरे परिवार की मौत का झूठा खेल खेल रहा था, जिसमें उसे सफलता नहीं मिली।

 

विदित है कि 1 मार्च को तड़के चारामा थाना से महज 5 किमी दूर एक खाक हो चुकी कार मिली थी। जिसकी पतासाजी पर समीर सिकदार का नाम सामने आया, तो परिवार के साथ, जिसमें पत्नी और उसके दोनों बच्चे के साथ होने की जानकारी भी सामने आई। तफ्तीश में यह तो साफ हो गया था कि कार में​ कोई मानव शरीर के जलकर मरने की घटना नहीं हुई है।

 

सवाल था कि आखिर चारों गए कहां..? पुलिस इस मामले की छानबीन करती रही, तो धमतरी के होटल, रायपुर के फोटो स्टूडियो में होने की बातें सामने आ गईं। तब यह तो स्पष्ट हो गया कि सभी जिंदा हैं, लेकिन कहां है.. यह सवाल मुंह बाए खड़ा था।

 

 

अब इस रहस्य से भी पर्दा उठ चुका है। दरअसल समीर पर 35 लाख का कर्ज चढ़ा हुआ है। कर्ज से लदे समीर ने 35 लाख के भुगतान से बचने के लिए खुद की हत्या की झूठी साजिश रची। इस बहाने वह 72 लाख रुपए के बीमा की राशि भी हड़पना चाहता था, लेकिन जली हुई कार में किसी मानव शरीर के अवशेष नहीं मिलने की वजह से उसकी मंशा पर पानी फिर गया।

 

समीर सिकदार ने पुलिस की पूछताछ में अपनी कारगुजारियों को स्वीकार कर लिया है। बीते 13 दिनों से पुलिस लगातार इस रहस्य को सुलझाने में लगी हुई थी। इस बीच पुलिस ने करीब 1000 सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, 45 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया। हालांकि तब भी पुलिस के हाथ खाली थे। अंतत: जब सिकदार को समझ आया कि वह अपनी साजिश में फेल हो गया है, तब उसने पुलिस को फोनकर आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान वह अपने ही फॉर्म हाउस में छिपा हुआ था।

Rashifal