द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733
जशपुर: अपर कलेक्टर लवीना पांडे ने गर्ल्स पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल दुलदुला का निरीक्षण किया गया, हॉस्टल की अपनी बिल्डिंग निर्माण होने से पुराने जनपद ऑफिस बिल्डिंग में संचालित है हास्टल अधिक्षिका द्वारा साफ सफाई समुचित करवाई जा रही है। शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया गया., चालू हालत में पाया गया. कुछ दवाएं पूर्व में दी गई थी सभी वैलिड डेट में थी, एक्सपायरी के खराब उनका प्रयोग नहीं करने सख्त निर्देशित किया गया। स्वस्थ तन स्वस्थ मन के तहत बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए डॉक्टरों को फोन कर मंगलवार तक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतू निर्देशित किया गया।