Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

अपर कलेक्टर लविना पाण्डेय ने पहुँची विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम,किया निरीक्षण,बच्चों के साथ जमीन पर बैठ किया भोजन।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

जशपुर अपर कलेक्टर लविना पाण्डेय ने रविवार को जशपुर विकासखंड के बालाछापर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम-छात्रावास का निरीक्षण किया और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही भोजन गुणवत्ता का अवलोकन करने के लिए अपर कलेक्टर लवीना पांडे ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया और बच्चों को चाकलेट वितरण किया गया।

 

उल्लेखनीय है कि विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा आश्रम-छात्रावास में पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराया गया है ताकि दूरस्थ अंचल के बच्चे आश्रम छात्रावास में रहकर अच्छी शिक्षा ले सके।

Rashifal