Breaking News
धमतरी पुलिस द्वारा किया गया CRPF बाइक रैली का सम्मान,CRPF की स्थापना दिवस में शामिल होने दिल्ली से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जा रहे महिला बाइकर्स।मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर अब 20 क्विंटल की जाएगी।छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ताधर्म संस्कृति : भितघरा में नव निर्मित भव्य शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, सात दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन,घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव रहंगे मौजूद,,,,Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,छत्तीसगढ़ में बढ़ा रहा कोरोना का खतरा, एक ही दिन में मिले 7 नए मरीज।सूरत रवाना हुए राहुल गांधी, मानहानि केस में सूरत कोर्ट सुनाएगा फैसला।संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप।छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 हुआ पारित: पत्रकार सुरक्षा कानून देश में बनेगा नजीर।सिगरेट और तंबाकू के खिलाफ कार्रवाई शुरू: 15 संस्थानों पर वसूला गया 3620 रुपए जुर्माना।

छत्तीसगढ़ को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार: ’मोर मयारू गुरूजी’ कार्यक्रम को मिला स्कोच अवार्ड,छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को नई दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित,मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दी बधाई,

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

रायपुर, छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा संचालित मोर मयारू गुरूजी कार्यक्रम का चयन बुधवार को स्कोच अवार्ड (सिल्वर) के लिए किया गया है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को यह अवार्ड नई दिल्ली में प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने पुरस्कार के लिए आयोग को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि स्कोच संस्था द्वारा नामांकन से लेकर अंतिम चरण तक लगभग 7 स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से मूल्यांकन के बाद यह सम्मान दिया जाता है। मोर मयारू गुरूजी कार्यक्रम के माध्यम से आयोग ने प्रदेश के लगभग 2 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है।

Crime news : देशी महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 40 लीटर शराब सहित मोटरसाईकल जप्त,वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 3 व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही,,

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को स्कोच अवार्ड मिलने की घोषणा ऑनलाइन कार्यक्रम में की गई। इसमें देशभर से कई राज्य शामिल हुए। छत्तीसगढ़ से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, सदस्यगण श्रीमती पुष्पा पाटले, श्रीमती आशा संतोष यादव, श्रीमती संगीता गजभिये, श्री सोनल कुमार गुप्ता, श्री अगस्टीन बर्नाड और सचिव श्री प्रतीक खरे भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी सदस्यों ने अध्यक्ष श्रीमती नेताम को बधाई दी। इस पर उन्होंने अवार्ड का श्रेय आयोग के सदस्यों के परिश्रम को दिया है।

100 ट्रैक्टर पैरा दान करने वाले सुरगी के किसानों ने पेश की मिसाल।

उल्लेखनीय है कि आयोग के ‘मोर मयारू गुरूजी‘ कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को बाल अधिकारों की रक्षा के लिए खेल एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से रोचक तरीके से प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कार्यक्रम को रोचक तरीके से डिजाईन किया गया है। इसकी अवधि मात्र 2 से 3 घण्टे ही रखी गई है, जिससे शिक्षक इसे आसानी से ग्रहण कर सकें। आयोग का यह मानना है कि एक शिक्षक और बच्चे का संबंध 5 वर्ष से 12 वर्ष तक रहता है और इस बीच शिक्षक के व्यक्तित्व का बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए बाल अधिकार सहित शिक्षकों द्वारा बच्चों से वार्तालाप करते समय और पढ़ाते समय किन बातों पर जोर देना है और किन कमियों को सुधारना है, इन सभी विषयों को मोर मयारू गुरूजी कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

Prime Breaking : होटल संचालक लोगों को खिला रहा था मिठाइयों में हानिकारक रंग, फूड सेफ्टी विभाग की कार्यवाही में खुलासा, मिठाइयों को कराया नष्ट,,,,

 

छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ता

Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,

Rashifal