गुजरात के वडोदरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. नेशनल हाइवे एक बस और ट्रेलर ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए,
दरअसल घटना गुजरात के कपूर आई ब्रिज नेशनल हाईवे की है. यहां देर रात नेशनल हाईवे 48 पर ट्रक में लग्जरी बस ने टक्कर मार दी है. बस अहमदाबाद से सूरत जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हादसे में 6 की मौत हो गई है. वहीं 15 लोग घायल हो गए हैं.
घटना की सूचना पर नगर यातायात पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. बचाव अभियान चलाया गया. वहीं घायलों को इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल ले जाया गया है. इस बीच ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया है.
SSG अस्पताल के MLO डॉ वी.एल. तिवारी ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी बस और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 15 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.