द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,
मुंगेली – बिलासपुर-रायपुर मुख्य मार्ग (नेशनल हाइवे) पर भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक सरगांव के पास नेशनल हाईवे पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमे लोहे से भरी खड़ी ट्रक को कोयले से भरी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी है, टक्कर से कोयले से भरी ट्रक आग लग गई इस हादसे में कोयले लेकर जा रही ट्रक के ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई, जानकारी मिलने पर दमकल वाहन आग बुझाने में जुटी है। मौके पर पुलिस भी मौजूद है।