Breaking News
धमतरी पुलिस द्वारा किया गया CRPF बाइक रैली का सम्मान,CRPF की स्थापना दिवस में शामिल होने दिल्ली से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जा रहे महिला बाइकर्स।मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर अब 20 क्विंटल की जाएगी।छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ताधर्म संस्कृति : भितघरा में नव निर्मित भव्य शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, सात दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन,घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव रहंगे मौजूद,,,,Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,छत्तीसगढ़ में बढ़ा रहा कोरोना का खतरा, एक ही दिन में मिले 7 नए मरीज।सूरत रवाना हुए राहुल गांधी, मानहानि केस में सूरत कोर्ट सुनाएगा फैसला।संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप।छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 हुआ पारित: पत्रकार सुरक्षा कानून देश में बनेगा नजीर।सिगरेट और तंबाकू के खिलाफ कार्रवाई शुरू: 15 संस्थानों पर वसूला गया 3620 रुपए जुर्माना।

आरक्षण मामले पर का बड़ा बयानः CM बघेल।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

सीएम भूपेश बोले- बीजेपी के कारण घटा आदिवासियों का आरक्षण
छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के आरक्षण कम होने को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, आदिवासी समाज का आरक्षण 20 प्रतिशत हुआ है वह भाजपा की वजह से हुआ है और इसे हमलोग ठीक करेंगे। मैनें समाज के लोगों से स्पष्ट कहा है कि, संविधान में आप लोगों को जो सुविधा मिला है वह मिलकर ही रहेगा। इसे काई नहीं रोक सकता।
इसके साथ ही भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, भानुप्रतापपुर की जनता हमें आशीर्वाद देगी पूरा विश्वास है। मरवाही और दंतेवाड़ा में हमारी जीत हुई है। इस चुनाव में भी हमारी जीत होगी।

SI भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
SI की भर्ती पर सीएम ने कहा कि, 2013 में इसकी शुरुआत हुई थी। इसमें काफी झोलझाल हुआ था। इसको हम लोगों ने 2021 में ठीक किया। लगातार हमारी सरकार भर्तियां कर रही है और आगे करती रहेगी।

बीजेपी के हुंकार रैली पर सीएम भूपेश ने कसा तंज
बीजेपी की हुंकार रैली पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ही शराबबंदी की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही स्मृति ईरानी जी शराब के साथ-साथ जो अन्य सूखा नशा है जिसकी सप्लाई मुंद्रा पोर्ट से हो रहा है यह पूरे देश में फैल रहा है। वहां जो पकड़ा गया उस पर कार्यवाही करवाएंगे क्या? उस पर क्या कार्रवाई किया जा रहा है स्मृति ईरानी को बताना चाहिए।

छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ता

Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,

Rashifal