द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले ही प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की चहलकदमी तेज होने लग गई है। गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर में जगदलपुर में पहली बार होने वाले CRPF के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक वे 15 से 18 मार्च के बीच में बस्तर का दौरा कर सकते हैं। अमित शाह के आने को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। वे यहां भाजपा के प्रदेश स्तर से लेकर बस्तर तक के दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमित शाह प्रदेश स्तर के भाजपा नेताओं की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीतियां बनाएंगे। अमित शाह बस्तर में हुई भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।