Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

Breaking Jashpur : तथाकथित लव जिहाद मामले को लेकर जशपुर बंद,हिन्दू संगठनों ने करवाया बन्द, NH 43 पर जाम, भारी संख्या में पुलिस बल मोजूद, VIDEO में देखे पूरा घटना क्रम,,

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

जशपुर, तथाकथित लव जिहाद मामले ने तूल पकड़ा लिया है मामले में हिंदू संगठनों ने जशपुर बंद करवा है हिन्दू युवती से मुस्लिम युवक के प्रेम प्रसंग और निकाह के लिए युवती का मतांतरण कराए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है। हिन्दू संगठनों के आह्वान पर शहर सहित पूरा जिला पूरी तरह से बंद है। बाजार बंद कराने के लिए रैली की शक्ल में हिन्दू संघटन के कार्यकर्ता शहर में घूम रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि शहर बन्द और चक्का जाम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि संगठनों से कानून व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की है।

 

 

यह है पूरा मामला

 

जानकारी के लिए बता दें कि मतांतरण का यह मामला दो दिन पहले उस वक्त तूल पकड़ा था जब हिन्दू युवती के मतांतरण का एक शपथपत्र इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था। दरअसल,कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की निवासी युवती का बीते कई साल से एक मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती,इससे पहले भी घर छोड़ कर युवक के पास चली गई थी। लेकिन नाबालिग होने के कारण,उसे वापस स्वजनों को सौप दिया गया था। इस पूरे मामले में 15 दिन पूर्व उस समय विवाद शुरू हुआ,जब युवती घर छोड़ कर थाना पहुँच गई और युवक के 0साथ रहने का जिद करने लगी। पुलिस ने युवती को सखी सेंटर में रख कर काउंसलिंग कराया गया और कागजी खानापूर्ति के बाद,युवती के स्वजनों की सहमति से युवक को सौप दिया गया था।

 

शपथ पत्र सामने आने के बाद मंगलवार को हंगामा हुआ था। बाद में 24 घण्टे में कार्रवाई का आश्वशन देने के बाद,मामला शांत हुआ था। बुधवार को हिन्दू संगठन एकजुट हो कर कोतवाली पहुँची। एएसपी ने चर्चा में बताया कि जांच के दौरान कार्रवाई करने योग्य तथ्य नही पाएं गए है। पुलिस प्रशासन का जवाब सुनने के बाद भीड़ ने जशपुर बन्द और चक्का जाम करने की घोषणा कर दी।

वहीं इस क्रम में आक्रोशित नागरिको ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गये हैं, समाज इस मामले में अन्य धर्म विशेष के लड़के के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहा है। इस क्रम में घटना के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने राष्ट्रीय राजमार्ग गम्हरिया में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है ,

 

वही जिला प्रशासन शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शान्ति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में चल रही है जिसमे सभी समुदायों के लोगों को बुलाया गया है,

Rashifal