Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

Breaking News :: सड़क ठेकेदार की लापरवाही से हुई दुर्घटना,युवक की हालत गंभीर, गंभीर रूप से घायल युवक को विधायक ने भिजवाया अस्पताल

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

कुनकुरी तपकरा स्टेट हाइवे में ठेकेदार की लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना घट गई .शाम थोड़ी देर पूर्व में रायपुर जाते वक्त संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने दुर्घटना में घायल युवक को कुनकुरी इलाज के भेजा है जहाँ युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि घायल युवक पुलिस का जवान है जो अपनी कार से वापस जशपुर की ओर लौट रहा था और रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया
सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार का सुरक्षा मापदंड का पालन नहीँ किया गया जिसके कारण दुर्घटना घटी. ज्ञात हो कि ठेकेदार के लापरवाही के कारण वर्तमान में सड़क निर्माण का काम बंद है. काम के बंद होने के स्थिति में सड़क में कोई भी सुचना का निशान, डायवर्सन में निशान नहीँ, सुचना पटल नहीँ लगाया गया है, नियमित रूप से सड़क में पानी नहीँ पटाया जा रहा है जिससे दुर्घटना की सम्भावना बढ़ गईं है. ठेकेदार की लापरवाही पर विभाग द्वारा बार बार नोटिस दिया जा रहा है लेकिन उसका कोई भी जवाब ठेकेदार द्वारा नहीँ दिया जा उसकी इसी लापरवाही पर आज एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है

ज्ञात हो कि होली के पूर्व
स्टेट हाइवे चराईडांड से बतौली मार्ग निर्माण के दौरान केराडीह में ठेकेदार की लापरवाही पर चक्का जाम किया था. जो कि विभाग के लिखित पत्र के शर्त पर आखिरकार समाप्त हुआ तब जाकर मार्ग में आवागमन शुरू हुआ।

Rashifal