जशपुर : पीड़िता और उसके बॉयफ्रेंड का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल एवं सिम भी जप्त किया है मामला जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र का है,
मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 19 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 17 सितंबर की देर रात आरोपी अनंत कुमार एक्का उम्र 30 साल निवासी तारागढ़ द्वारा पीड़िता एवं उसके ब्वाय फ्रेंड के साथ आपत्तिजनक विडियो बनाकर यू-ट्यूब में अपलोड कर वायरल कर दिया था,
पीड़िता की रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर कांसाबेल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। कांसाबेल पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया एवं पूछताछ पर आरोपी अनंत कुमार एक्का द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के मोबाइल एवं सिम को जप्त किया गया ओर आरोपी अनंत कुमार एक्का उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम-तारापुर, पोस्ट-भेड़ीमुण्डा‘‘अ’’ थाना-लैलूंगा जिला-रायगढ़ (छ0ग0) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी, मोबाइल एवं सिम जप्त करने में निरीक्षक एन.एल. राठिया थाना प्रभारी-कांसाबेल, आरक्षक क्र. सुदीप एक्का, आरक्षक योगेन्द्र पटेल एवं आरक्षक विनोद यादव का विशेष योगदान रहा है।