Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

C.G Breaking: आरपी सिंह के घर ED की जांच खत्म।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर आज सुबह से ही ईडी के अफसर जांच कर रहे थे। अब उनके घर में ईडी की जांच खत्म हो गई है और के अफसर उनको अपने साथ लेकर चले गए हैं।

 

ईडी टीम आरपी सिंह को अपने दफ्तर ले जाना चाहती थी। लेकिन विधायक विकास उपाध्याय के समर्थकों ने उनका रास्ता रोक लिया। इस दौरान अफसरों से जमकर बहस भी हुई। लंबी पूछताछ के बाद भी आरपी सिंह को नहीं छोड़े जाने पर हैं कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है।

 

विधायक विकास उपाध्याय रास्ता रोककर खड़े हो गए थे। बहस और धक्का-मुक्की के बावजूद आरपी सिंह को ईडी की टीम भीड़ से निकालकर अपने साथ ले गई।

Rashifal