Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

CG Budget 2023: अभिभाषण की आड़ में कौशिक ने सरकार पर साधा निशाना।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज पहला दिन था. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद स्पीकर चरणदास महंत ने आगे की जानकारी देते हुए आज के लिए विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. इसके बाद अब भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा है।

 

दरअसल, धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल के अभिभाषण की आड़ में सरकार को घेरे में लेने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से सरकार के द्वारा महामहिम से अभिभाषण जो पढ़ाया गया वास्तविक तौर पर वह पूरे प्रदेश में यदि आप देखेंगे तो संवैधानिक संकट की स्थिति बनी हुई है. एक तरफ उनके खिलाफ में यह लोग कोर्ट जाते हैं. इसका मतलब यही है कि सरकार उनको राज्यपाल मानने को तैयार नहीं है और दूसरी तरफ उनसे अभिभाषण पढ़वाया जा रहा है।

 

आगे अपनी बात रखते हुए कौशिक ने कहा है कि यह सरकार संवैधानिक संस्थाओं को चोट पहुंचा रही है। उनको अपमानित कर रही है. इस सरकार की नियति बन चुकी है और जानबूझकर सरकार के द्वारा यह लगातार प्रयास किया जा रहा है.

 

पेपर लेस बजट के फायदे –

 

सरकार के करोड़ों रुपए बचेंगे

पेपरलेस होने से कई पेड़ कटने से बचेंगे

पर्यावरण की रक्षा होगी- काम आसान होगा

कर्मचारियों की दौड़-भाग बचेगी

​​​​​​इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

 

भाजपा बजट सत्र को छोटा करने का सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रही है। इसके अलावा विपक्ष विधानसभा में पीएम आवास योजना, कानून व्यवस्था, नियमितीकरण जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। इसकी तैयारी के लिए आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक रखी गई है।

Rashifal