
द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,
जांजगीर: थाना चाम्पा क्षेत्र के ग्राम सिवनी निवासी जीवन लाल राठौर अवैध शराब रखा है जिसकी सूचना पर चाम्पा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी के कब्जे से 30 नग देशी मदिरा कुल 05 लीटर 400 मिलीलीटर शराब बरामद किया गया
जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 540/2 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया
आरोपी जीवन लाल राठौर उम्र 50 वर्ष निवासी अमहा पारा सिवनी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, आरक्षक ईश्वरी राठौर, माखन साहू एवं श्रीकांत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा